ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा के लिए किसानों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

2020-06-30 14

विगत 26 मार्च को हुई ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों की राहत राशि नही मिलने एवं उसकी जांच को लेकर भारतीय किसान संघ तराना के नेतृत्व में एसडीएम एकता जयसवाल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान संघ ने यह मांग की है कि 26 मार्च को हुई ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों की राहत राशि स्वीकृत की गई है। लेकिन ग्राम खेड़ा चितवलिया के किसानों को राहत राशि से वंचित रखा गया है, वहीं वर्ष 2019 में भी ओलावृष्टि से खराब हुई फसलो का मुआवजा कई किसानों को अब तक नही मिल पाया है, जिसकी जांच कर तुरंत किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों के खाते में डाली जाए और सही जांच नही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

Free Traffic Exchange

Videos similaires