तेल की कीमतों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन, #SpeakUpAgainstFuelHike कैंपेन के तहत सुनिए जनता का दर्द

2020-06-30 69

तेल के दामों में बढ़तरी को लेकर एक और जहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं देश की हर वर्ग के लोगों ने इस विरोध में कांग्रेस का साथ देते हुए #SpeakUpAgainstFuelHike कैंपेन अभियान के जरिए अपना दर्द बयां किया। देश के कोने कोने से शेयर किए गए इन वीडियो में कोई रोजी रोटी पर खतरा बता रहा है तो कोई मरने तक की नौबत की बात को दोहरा रहा है।

#SpeakUpAgainstFuelHike #RahulGandhi #Congress

Videos similaires