भारत और चीन के बीच (India China Border Tension)तनाव चरम पर पहुंच गया है। हालांकि दोनों देशों के बीच इस तनातनी के माहौल को खत्म करने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है। पिछले एक महीने के अंदर दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर पर तीसरी बैठक होने जा रही है. इस बार यह बैठक भारतीय पक्ष में चुशूल में होगी जबकि पिछली 2 बैठकें चीनी पक्ष में मोल्डो में हुई थी। भारत एक और मोर्चे पर अपनी तैयारी में लगा हुआ है और वो है भारतीय वायुसेना को और पॉवरफुल करना। बताया जा रहा है कि भारत का सबसे बड़ा हथियार राफेल(rafale fighter jets)) फाइटर जेट्स की पहली खेप 27 जुलाई को मिल सकती है। इस पहली खेप में छह फाइटर जेट मिलेंगे।
#IndiaChinaBorderTension #Rafale #RafaleComingtoIndia
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru