थाना बर्रा क्षेत्र में पूछताछ के लिए ले जाये जा रहे व्यक्ति ने की जमकर नौटंकी। पुलिस से हाथ छुड़ाकर भागे व्यक्ति ने सड़क किनारे भरे पानी मे लगाई छलांग। पकड़ने की कोशिश करने पर पुलिस कर्मियों को ईट पत्थर लेकर दौड़ाया। पुलिस पर किया पथराव। मामला पाल टॉवर बर्रा का।।