Karachi Terror Attack: कौन है बलोच लिबरेशन आर्मी? जिसने पाक की नाक में कर रखा है दम | वनइंडिया हिंदी

2020-06-29 2,760

The Balochistan Liberation Army, also known as the Baloch Liberation Army is a militant organization based in Afghanistan.The BLA is listed as a terrorist organization by Pakistan United Kingdom and the United States. Since 2004 the BLA has waged a violent armed struggle against Pakistan for what it claims as self-determination for the Baloch people and separation of Balochistan from Pakistan and has been involved in ethnic-cleansing of non-Baloch minorities in Balochistan.

पाकिस्तान के पश्चिम इलाके का राज्य है बलूचिस्तान. इसकी राजधानी क्वेटा है. बलूचिस्तान के लोग 1944 से ही अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं. 1947 में बलूचिस्तान को जबरन पाकिस्तान में शामिल कर लिया गया. तभी से बलूच लोगों का पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना से संघर्ष चल रहा है. प्राकृतिक संसाधनों से लबरेज और कम आबादी वाला बलूचिस्तान का पाकिस्तान दोहन तो खूब करता है लेकिन वहां विकास नहीं करता है. ग्वादर बंदरगाह पर भी बलूचों का भी नियंत्रण था जिसे पाकिस्तान ने अब चीन को सौंप दिया है. इससे भी बलोचों में भारी आक्रोश है. पाकिस्तान की सरकार और वहां की आर्मी बलोचों के संघर्ष को बेदर्दी से कुचलती रही. इसी के प्रतिरोध में 70 के दशक में बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी का गठन हुआ. जुल्फिकार अली भुट्टो की सरकार के खिलाफ बलूच लोगों ने सशस्त्र विद्रोह कर दिया.

KarachiTerrorAttack #BLA #BalochistanLiberationArmy