पेट्रोल-डीजल के दामो में हुई वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस

2020-06-29 15

पेट्रोल डीजल के दामो में हुई वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकाली रैली, हाथों में तख्तियां लेकर बैलगाड़ी व सायकल पर सवार होकर किया विरोध। उज्जैन युवा कांग्रेस ने सोमवार शाम को केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह चंदेल के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत शहर के एटलस चौराहा से हुई जोकि शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए इंदौर गेट पर पेट्रोल पंप के पास आकर समाप्त हुई। युवक कांग्रेसियों का आरोप है कि कोरोना काल में मध्यमवर्ग लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है। ऐसे में केंद्र सरकार करो का बोझ डाल रही है। देश में सबसे अधिक महंगा पेट्रोल डीजल मध्यप्रदेश में ही है। यहां युवक कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की है। यहां प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर सायकल व बैलगाड़ी पर सवार होकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखाई दिए। यहां एटलस चौराहा पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर बटुक शंकर जोशी व महेश सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में कांग्रेस नेता योगेश शर्मा, हिमांशु जोशी, पार्षद रहीम लाला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Videos similaires