कराची के स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग में सोमवार सुबह हुए आतंकी हमले में शुरुआती जानकारी के मुताबिक 7 लोगों की मौत हो गई है. इनमें इमारत पर हमला करने वाले चारों आतंकी भी शामिल हैं. हालांकि उनके द्वारा फेके गए ग्रेनेड और गोलीबारी की चपेट में आकर 4 नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है. इसके अलावा हमले में सिक्योरिटी गार्ड औऱ पुलिस के जवान के भी घायल होने की खबर है. गौरतलब है कि कराची का यह इलाका अति सुरक्षित जोन में आता है, जहां कई बड़े बैंकों के कार्यालय हैं.