सावन माह में बाबा महाकाल की सवारी मार्ग को लेकर आईजी ने किया दौरा

2020-06-29 16

सावन माह में बाबा महाकाल की सवारी मार्ग को लेकर आईजी, संभागायुक्त, कलेक्टर, एसपी ने किया दौरा। सवारी तो निकलेगी पर मार्ग होगा छोटा। भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना सावन 6 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। सावन महीने में उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकालने को लेकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने सोमवार को महाकाल मंदिर व सवारी मार्ग का निरीक्षण किया। यहां संभाग आयुक्त आनंद शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी मनोज कुमार सिंह, महाकाल मंदिर प्रशासक सुजान सिंह, रावत सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, डीएसपी सुरेन्द्र पाल सिंह, राजेन्द्र सिंह ठाकुर,सीएसपी एच एन बाथम, एके नेगी,आर आई जयप्रकाश आर्य, निरीक्षक पवन बागड़ी, कंट्रोल रूम प्रभारी संजय राजपूत, एस आई गगन बदल सहित आला अधिकारी मौजूद रहे है। यहां दौरे के बाद अधिकारियों ने सवारी निकालने को लेकर कुछ योजना बनाई है, जिसके तहत बाबा महाकाल की सवारी तो निकलेगी परंतु रूट बदल दिया जाएगा। छोटे रूट पर यह सवारी निकलेगी। सवारी में श्रद्धालु शामिल नहीं होंगे। श्रद्धालु बाबा की सवारी के दर्शन कर सके इसलिए सवारी का सीधा प्रसारण एलईडी पर किया जाएगा ताकि लोग घर पर ही सवारी देख सके। वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरा सीसीटीवी व बैरीकेटिंग के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। 

Videos similaires