अजब-गजब प्रदर्शन, घोड़े पर सवार होकर निकले कांग्रेसी

2020-06-29 6

सुल्तानपुर। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कांग्रेसी पैदल तो घोड़े पर सवार होकर प्रदर्शन करने सड़क पर आए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। इस बीच डीएम से मिलने को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा और पुलिस में नोक-झोंक भी हुई। आपको बता दें कि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में अलग तरीके से घोड़े पर सवार होकर और पैदल जुलूस लेकर निकले। कांग्रेसियों ने बढ़े हुए डीजल-पेट्रोल के दाम के खिलाफ नारेबाजी की। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से कांग्रेसियों का जुलूस निकल कर लाल डिग्गी चौराहा होते हुए जैसे ही डाकखाना चौराहा पहुंचा वहां पर पहले से ही तैनात सीओ सिटी सतीश चंद्र एसडीएम सदर रामजीलाल ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की और वहीं पर ज्ञापन देने की बात कही। जिस पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन जिलाधिकारी को ही देने की बात पर अड़ गए। बहुत मान मनोव्वल के बाद भी जब कांग्रेसी नहीं माने तो प्रशासन को अपना रवैया नरम करना पड़ा और धारा 144 का हवाला देकर एसडीएम सदर और सीओ सिटी जिलाध्यक्ष के साथ 10 लोगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय आए। बाकी प्रदर्शनकारी वहीं रुक गए। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जब जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन लेने में विलंब हुआ तो धीरे-धीरे कांग्रेसियों का जमावड़ा फिर से कलेक्ट्रेट में लग गया। अंत में जिलाधिकारी सी इंदुमती को मीटिंग छोड़कर बाहर ज्ञापन लेने के लिए आना पड़ा।

Videos similaires