भरथना में कठेरिया समाज के लोगों ने मनोनीत सभासद का किया जोरदार स्वागत। भरथना में आज गिरधारीपुरा में स्वागत समारोह में पहुंचे नारायण कठेरिया का कठेरिया समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत समारोह किया। आपको बता दें कठेरिया को प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद में सभासद बनाया गया है, जिसके बाद कठेरिया समाज के लोगों ने नारायण कठेरिया को सम्मानित किया।