Vande Bharat Mission : चीन ने अटकाया रोड़ा, भारतीयों को फ्लाइट से उड़ान भरने से रोका

2020-06-29 1

There is still a tension situation on the India-China border. Meanwhile, China has done another act. China stopped Indians from flying on special flights. China did not allow many Indians, including families of diplomats, to take a special Air India flight from New Delhi to Guangzhou City on Monday morning. Actually, the fourth phase of Vande Bharat Mission is going to start to bring back the Indians trapped abroad. Under the fourth phase, Air India will operate 170 flights from 17 countries from 3 to 15 July. But in the third phase itself, China has shown its color.

भारत चीन सीमा पर अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच चीन ने एक और हरकत की है. चीन ने भारतीयों को स्पेशल फ्लाइट से उड़ान भरने से रोक दिया. चीन ने राजनयिकों के परिवारों सहित कई भारतीयों को सोमवार की सुबह नई दिल्ली से ग्वांगझोउ शहर के लिए एक विशेष एअर इंडिया की उड़ान लेने की अनुमति नहीं दी. दरअसल विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन का चौथा फेज शुरू होने जा रहा है. चौथा फेज के तहत एअर इंडिया 3 से 15 जुलाई तक 17 देशों से 170 फ्लाइट्स संचालित करेगी. लेकिन तीसरे फेज में ही चीन ने अपना रंग दिखाया है.

#VandeBharatMission #ChinaFlight #oneindiahindi

Videos similaires