Prime Minister of Nepal KP Sharma Oli blamed India of conspiring to topple his government on Sunday. He was addressing a meeting held in Kathmandu on the birth anniversary of late communist leader Madan Bhandari. Oli is facing criticism from the public and from inside the ruling Nepal Communist Party over mismanagement during the Chinese coronavirus pandemic and land grabbing by China.
नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टी के भीतर और बाहर अपनी नीतियों और कामकाज को लेकर उठ रहे सवालों के बीच नेपाल के पीएम ओली ने रविवार को बयान दिया कि नई दिल्ली और काठमांडू में उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए साजिशें रची जा रही हैं. नेपाल के नेता मदन भंडारी की 69वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि भले ही उन्हें पद से हटाने का खेल शुरू हो गया हो लेकिन ये कोशिश सफल नहीं होगी. प्रधानमंत्री ओली ने दावा किया कि काठमांडू के एक होटल में उन्हें हटाने के लिए बैठकें की जा रही हैं और इसमें एक दूतावास भी सक्रिय है.
#Nepal #KpSharmaOli #PushpKamalDehalPrachnada #India