शिकायतों को सुनने और निस्तारण के लिए अनोखी पहल शुरु
2020-06-29
16
हरदोई DM Hardoi पुलकित खरे ने दूर दराज से आ रहे आम जनता की शिकायतों को सुनने और निस्तारण के लिए अनोखी पहल शुरू की है। जिलाधिकारी ने ऑनलाइन के माध्यम से जनता से उनकी शिकायत सुनी और निस्तारण के निर्देश दिए।