India China face off: बड़ा खुलासा गलवान घाटी में मौजूद है चीन की सेना

2020-06-29 423


पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) क्षेत्र में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा चल रही आक्रामकता पर चर्चा करने के लिए भारत और चीन (India & China) वर्किंग मैकेनिज्म फॉर कंसल्टेशन एंड कोऑर्डिनेशन (डब्ल्यूएमसीसी) बैठक में हर हफ्ते बातचीत करेंगे. बातचीत में दोनों देश तनाव को कम करने के तरीके खोजेंगे.