यूपी: पिता बना बेटे का हत्यारा, पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

2020-06-29 80

मेरठ- परतापुर के बृज बिहारी कालोनी में पिता ने नशेडी बेटे की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किया डंडा बरामद कर लिया। पिता का कहना है कि बेटे ने ही उस पर पहले ईंट से वार किया था। दयाराम ने अपने बेटे को कई बार नशा छोड़ने के लिए कहा। लेकिन वह नशे का इस कदर आती हो गया था। जो पिता की बात नहीं मान कर झगड़ा किया करता था। परतापुर की बृज विहार कालोनी में दयाराम कश्यप का परिवार रहता है। दयाराम का 20 वर्षीय बेटा ललित कश्यप नशे का आदी था, शराब के साथ साथ नशीली गोलियों का सेवन करता था। दयाराम ने बताया कि काफी दिनों से ललित को रोकने की कोशिश की नशे में चोरी की वारदातें भी करने लगा था। घर में नशे की हालत में लेटे ललित को पिता ने समझाने की कोशिश की, उसने पिता पर ही ईंट से वार कर दिया। उसके बाद दयाराम ने डंडे से ललित को पीट-पीट कर मार डाला। जब तक उसकी सांसे नहीं थमी तब तक डंडों से वार किया गया। सूचना के बाद पुलिस ने दयाराम को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि ललित की वजह से पूरा परिवार परेशान था, कम से कम अब शुकुन तो मिलेगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires