उज्जैन 15-20 दिनों में पूरी तरह हो जाएगा कोरोना से मुक्त- कलेक्टर आशीष सिंह

2020-06-28 26

उज्जैन के बृहस्पति भवन में जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि उज्जैन में कोरोना वायरस पर काबू पा लिया गया है। जहां पूर्व में मृत्यु दर 25 फ़ीसदी हुआ करती थी अब 5 फ़ीसदी से भी कम है। एक्टिव मरीज 32 ही बचे हैं बाकी सब स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। हालांकि यहां कलेक्टर ने सचेत करते हुए कहा कि वायरस अभी भी शहर में जिंदा है। लापरवाही बिल्कुल नहीं करना चाहिए, अभी भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आने वाले 15 से 20 दिनों में जन सहयोग से उज्जैन को कोरोना मुक्त कर दिया जाएगा। वही जिला कलेक्टर ने कोरोना पर काबू पाने में किए गए उपायों के विषय में बताया कि उज्जैन में जनभागीदारी, मोहल्ला क्लीनिक, फीवर क्लीनिक, मुस्लिम बस्तियों में मुस्लिम डॉक्टरों का सर्वे, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के सर्वे की वजह से कोरोना कंट्रोल में आया है।

Videos similaires