प्रयागराज: बाग में एक बाइक सवार युवक को साथियों ने मारी गोली

2020-06-28 33

प्रयागराज सरायइनायत थाना क्षेत्र के दलापुर मुसहा गांव में घूमने टहलने प्रयागराज दारागंज से आए कुमार शुक्ला 35 वर्ष को साथ के ही लोगों ने गोली मार दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक दोपहर में दो बाइक से चार युवक शहर से आये और बाग में एक पेड़ के नीचे दारु पिए। अनुमान लगाया जा रहा है की कुछ देर चारों में जुआ भी हुआ उसके बाद आपस में झगड़ा हो गया। जिसमें तीनों साथी एक होगाए और कुमार शुक्ला को एक राउंड गोली मारी, जो लगी नहीं, इतने में कुमार शुक्ला अपनी बाइक लेके भागा हमलावरों ने आगे से उसकी बाइक को ओवरटेक कर गोली मार दी। पेट में गोली लगने से वह बाइक लेके गिर पड़ा, तीनों साथी एक बाइक पर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एसारन भेजा है। सीओ फूलपुर उमेश शर्मा ने मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल की। घायल कुमार ने पुलिस से मारने वाले युवक का नाम दुर्गेश यादव नि, अल्लापुर बताया। तथा दो साथी दारागंज के निवासी हैं। पुलिस का कहना है कि पेड़ के नीचे तीन दारु कि सीसी व एक सिगरेट का खाली पैकेट और रुमालऔर घायल की बाइक पैशन बरामद किया गया।

Videos similaires