सहारनपुर: चौकी के सामने खनन वाहनों से कथित उगाही का वीडियो वायरल

2020-06-28 3

सहारनपुर जनपद के यू तो अवैध खनन ओर खनन वाहनों में लेनदेन की चर्चाएं आम है किंतु इस बार वाहनों से पैसे लेते कर्मियों का वीडियो वायरल हो गया है। ये वीडियो गंगोह क्षेत्र की एक चौकी के सामने का बताया जा रहा है। इसमें कथित रूप से कर्मी ट्रकों से रुपये लेता दिख रहा है।

Videos similaires