करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों के खिलाफ उज्जैन पुलिस को सौंपा ज्ञापन

2020-06-27 22

उज्जैन के कुख्यात बिल्डर विजय जैन किशोर सिंह भदोरिया, अजय सिंह कुशवाह, उमेश शर्मा द्वारा महाकाल ट्रेजर के नाम से मुनि नगर इंदौर-उज्जैन मार्ग पर एक बहुमंजिला मल्टी निर्माण कर खुद इसकी बुकिंग की गई। इन पार्टनर द्वारा आशीष की बिक्री की गई जिसके एवज में सदस्य एवं उपभोक्ताओं से पूर्ण भुगतान ले लिया गया। इन बिल्डरों द्वारा उपभोक्ताओं से पूर्ण पेमेंट लेने पर भी इन लोगों को रजिस्ट्री नहीं की जा रही है। ज्ञापन देने आए पीड़ित जन ने बताया मल्टी पर करोड़ों का लोन लेकर अपने निजी उपयोग कर रुपए खत्म कर दिया। अब इन 420 बीसी बिल्डरों के खिलाफ पीड़ित जरूर उज्जैन पुलिस कप्तान को ज्ञापन देकर अवगत कराया और उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने में श्री महाकाल प्रॉपर्टी बोकर इनविटेशन उज्जैन अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नरेंद्र जेल श्याम मोरवाल, गोपाल बलवानी, अजीत जैन, हरीश दांगी, संजय सलूजा, सचिव शैलेंद्र सिंह ठाकुर, सचिन शरद, सूर्यवंशी संजय शर्मा, अजय वर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष, पेपर संगठन मंत्री मनोज कोचर, धीरज बम, हरीश देवनानी, प्रचार मंत्री अखिल खान, लीगल समिति सतीश जैन बिट्टू सरगुजा, महेंद्र जैन, क्षेत्र के पार्षद दीपक बेलानी सहित समस्त उपभोक्ताओं द्वारा ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई। 

Videos similaires