महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

2020-06-27 1

हरदोई के महिला जिला अस्पताल में लेवर रूम तैनात स्टाफ नर्स का रिश्वत लेते वीडियो वायरल। इससे पहले भी कई बार रिश्वत खोरी के लिए चर्चा में रहा यह सरकारी अस्पताल। आप को बताते चले कि शनिवार के दिन जिला महिला अस्पताल में लेवर रूम में तैनाथ स्टाफ नर्स विनीता कुमारी पत्नी विवेक कनोजिया मरीज को भर्ती करने के नाम पर पैसे ले रही थी। महिला अस्पताल में रिश्वत खोरी की यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। इस प्रकार की अवैध वसूली के प्रकरण पहले भी सामने आ चुके है। बताया जाता है कि cms की मिली भगत से होती है रिश्वत खोरी। 

Videos similaires