श्री देवनारायण महाराज मंदिर में सप्तमी केअवसर पर भंडारा सम्पन्न

2020-06-27 30

बिछड़ौद। श्रीदेवनारायण महाराज मंदिर में हुआ भंडारा। समीपस्थ ग्राम कांकरिया चांद में प्राचीन श्री देवनारायण महाराज मंदिर, श्री राम मंदिर एवं बिछड़ौद रोड स्थित अतीप्राचीन श्री नाग महाराज मंदिर परिसर में गुर्जर समाज के लोगों व महिलाओं ने सप्तमी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। मंदिर परिसर में सर्वप्रथम सुबह 6 बजे होने वाली नित्य-नियमित पूजा- अर्चना के साथ श्री देवनारायण महाराज, श्री रामजी एवं अन्य देवी-देवताओं का आकर्षक व विशेष श्रंगार किया गया। साथ देवनारायण महाराज मंदिर में एककुंडीय हवन भी हुआ, जिसमें गांव की सुख- समृद्धि के साथ कोरोना महामारी के खत्म होने की भी आहुतियां दी। वहीं ग्रामीण महिलाओं ने पांडाल में भजन-कीर्तन करते हुए परिवार की सुख-समृद्धि मांगी। समापन पर महाआरती के बाद भंडारा हुआ, जिसमें गांव सहित आस-पास के श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर रामलाल धांगड़, बजेसिंह गुर्जर, सोहन गुर्जर, ईश्वरसिंह धांगड़, अर्जुन गुर्जर सहित गांव के वरिष्ठ प्रबुद्धजन, ग्रामीणजन वह महिलाएं मौजूद थी।

Videos similaires