लैब टैक्निशियन समेत पांच पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

2020-06-27 25

शामली। कांधला सीएचसी पर तैनात लैब टैक्निशियन समेत पांच पॉजिटिव केस मिलने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिससे जनपद में एक्टिव पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। जिनमें दो कांधला, दो कैराना तथा एक थानाभवन का शामिल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांचो पॉजिटिव को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर उनके परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया। जिन स्थानों पर पॉजिटिव निवास करते पाए है, वहां पर सैनेटाइजेशन और सीलिंग की कार्रवाई कराई जाएगी। जनपद में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी जनपद में पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक पॉजिटिव कांधला सीएचसी का लैब टैक्निशियन है, जो मूल रूप से गाजियाबाद निवासी और फिलहाल कांधला सीएचसी के स्टॉफ क्वाटर में रहता है। एक पॉजिटव कस्बे के एक मेडिकल स्टोर से है। जबकि दो पॉजिटिव में कए कैराना स्थित एक क्नीनिक और एक मेडिकल स्टोर से संबंधित है। एक पॉजिटिव थानाभवन स्थित एक क्लीनिक का स्टॉफ है। बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग ने विगत दिनों जनपद के विभिन्न कस्बों से मेडिकल स्टोर और निजी क्लीनिक, नर्सिंग होम ओर अस्पतालों से 24 जून को रैंडम सैंपल लिए थे। शनिवार को पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जनपद में कुल पॉजिटिव की संख्या 116 और एक्टिव पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। कोविड-19 अस्पताल से 77 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Videos similaires