शाजापुर में देर शाम हुई बारिश
2020-06-27
27
शाजापुर। देर शाम से हुई बारिश किसानों के चेहरे खिले। इस समय शाजापुर के आसपास के किसानों ने सोयाबीन की फसल की बोनी कर दी है, लेकिन पानी नहीं गिरने के कारण किसान मायूस हो रहे थे। वही आज हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।