*मानसून से पहले नहीं चेता प्रशासन तो... , बह सकते हैं 15 से अधिक गांव

2020-06-27 92

*मानसून से पहले नहीं चेता प्रशासन तो...

....खड़ी हो सकती है परेशानी

बह सकते हैं 15 से अधिक गांव


भीलवाड़ा जिले के
शक्करगढ़.क्षेत्र के उर्णा गांव के निकट समेलिया बांध देवनारायण सागर की कमजोर पाल इस बार फिर मानसून में ग्रामीणों पर कहर बरपा सकती है। कमजोर पाल पानी का दबाव सहन नहीं कर पाएगी। गत वर्ष भी मानसून में हुई बारिश के दौरान कमजोर पाल की वजह से तालाब के पाल पर गल्ला लग गया था। दस घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया जा सका।

Videos similaires