मक्सी में पुलिस और नप टीम ने गायों के सींग पर रेडियम लगाया

2020-06-27 17

मक्सी में पुलिस और नगर परिषद की टीम ने सड़क पर विचरण कर रहे मवेशियों के सिंगो पर रेडियम पट्टी का लगाई, ताकि रात के अंधेरे में वाहन से दुर्घटना ना हो और उजाला पड़ते ही मवेशी सड़क पर बैठे हैं ऐसा वाहन वाले को दिखाई दे और वह बच कर निकल जाए। यह कार्रवाई मक्सी पुलिस और नगर परिषद की टीम के द्वारा की गई। 

Videos similaires