2 वर्ष के मासूम को मामूली बात को लेकर पड़ोसी ने कमरे में किया बंद

2020-06-27 25

आगरा के सदर थाना क्षेत्र राजपुर चुंगी सहीद नगर निवासी आकाश सोलंकी के 2 वर्ष के पुत्र लक्ष्य के साथ पड़ोस में रहने वाली अन्जू शर्मा ने मामूली बात को लेकर बच्चे को कमरे में बंद कर प्रताड़ित किया। पड़ोस में रहने वाली महिला अपने आप को बीजेपी नेत्री बताती हैं और इसके बल पर पड़ोस में रहने वाले अधिकांश व्यक्तियों के साथ अभृता भी करती रहती है। आकाश सोलंकी के पुत्र लक्ष्य आज सुबह रोजाना की तरह घर के बाहर खेल रहा था, तभी अन्जू शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र अभय से आकाश सोलंकी के 2 वर्षीय पुत्र लक्ष्य ने मात्र अभय कह कर संबोधित किया। इसी बात को लेकर अन्जू शर्मा व उसके 22 वर्षीय पुत्र अभय ने लक्ष्य के साथ मारपीट की व 2 साल के मासूम बच्चे को कमरे में बंद कर दिया। माता पिता द्वारा लक्ष्य को आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं आया, तत्पश्चात लक्ष्य को तलाशा गया। लक्ष्य की रोने की आवाज सुन लक्ष्य को कमरे मे से मुक्त कराया गया। तथा बीजेपी नेत्री अन्जू शर्मा व उसके पुत्र अभय के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

Videos similaires