यूपीः बच्ची को मार कर जला दिया उसके बाद उसकी चिता की राख पर अर्द्धनग्न होकर लेट गया

2020-06-27 5,831

uttar-pradesh-hamirpur-man-did-murdered-of-8-year-old-girl-after-kidnapp-her

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में दिल दहला देने वाली तंत्र-मंत्र की घटना सामने आई है। जहां 8 साल की बच्ची का अपहरण करके उसको मौत के घाट उतार दिया। फिर इतना ही नहीं हत्यारोपित ने बच्ची के शव को जला दिया और उसके राख के ढेर पर चारपाई डालकर नग्नावस्था में लेट गया। शव जलने के दौरान जब आसपास के लोगों को महक आई तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है।