'कैसी लग रही हूं’ पूछकर हरियाणवी मॉडल ने की फायरिंग, वीडियो वायरल

2020-06-27 91

मेरठ- शुक्रवार की देर को अपने तथाकथित पति के ऊपर खुद पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाने वाली हरियाणवी मॉडल शिल्पी उर्फ माही चौधरी मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। शनिवार को सोशल मीडिया पर माही द्वारा छत पर खड़े होकर हवाई फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर जी ब्लॉक निवासी माही चौधरी के मुताबिक वह हरियाणवी फिल्मों में एक्टिंग और मॉडलिंग करती है। शुक्रवार की देर रात माही ने अंकित कसाना नाम के युवक को अपना पति बताते हुए अंकित पर खुद के ऊपर जानलेवा हमला कराए जाने का आरोप लगाया था। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी थी कि शनिवार को सोशल मीडिया पर माही का एक वीडियो वायरल हुआ।

Videos similaires