टिड्डि दल जिले में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत

2020-06-27 88

शाम 5 बजे के करीब हजारों की झुंड में पहुंचे टिड्डियों का जिले में हुई दस्तक से ग्रामीणों में अपनी फसलों को बचाने के लिए बेचैनी देखी गई । हजारों की झुंड के साथ आई टिड्डियों को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई । टिड्डियों को भगाने के लिए ग्रामीण नगाड़ा , ढोल , टीन-कनस्तर और थाली बजाकर टिड्डियों को भगाने की नूराकुश्ती में देर शाम तक जुटे रहे ।

जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार , मिश्रपुर-पुरैना ,सलाहपुर आदि गांवों में शाम करीब 5 बजे हजारों की संख्या में टिड्डियों का दल पहुंच गया । टिड्डियों के पहुंचने की खबर जंगल में आग की तरह ग्रामीणों में फैल गई । टिड्डियों के पहुंचने की खबर के बीच ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर टिड्डियों को भगाने के लिए अपने- अपने हाथों में थाली ,टीन-कनस्तर ,ढोल और नगाड़ों को बजाते हुए खेतों की तरफ दौड़ पड़े । गनीमत यह रही कि टिड्डियों का दल शाम को जिले की सीमा में प्रवेश किया था ,अन्यथा टिड्डियों से फसलों को भारी नुकसान पहुंचता ।

इस संबंध में एसडीएम लम्भुआ विधेश कुमार ने कहा कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कुछ गांवों में टिड्डियों का दल हजारों की संख्या में पहुंच गया है । सूचना के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ ,लेकिन पता चला है कि टिड्डियों का दल देर शाम को जिले की सीमा में पहुंचा था । एसडीएम लम्भुआ के मुताबिक टिड्डियों से किसानों की फसलों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है । सब ग्रामीणों की सजगता और जागरुकता के कारण संभव हुआ कि टिड्डियों से किसी प्रकार का कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है ।

Videos similaires