बारिश के मौसम में घर से निकलते पति को क्या सलाह दे रही है पत्नी देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का कार्टून

2020-06-26 579

राजस्थान में मॉनसून आ चुका है. मॉनसून ने आते ही अपना असर दिखा दिया है. पिछले 2 दिनों में राज्य के कई स्थानों पर जोरदार बारिश हुई है .इस बार मौसम विभाग ने भी अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है. इधर मॉनसून के सीजन में प्रशासन भी सतर्क हो जाता है. जगह-जगह लगे कचरे के ढेर को हटाया जाता है, नालों को साफ किया जाता है और मैन हॉल की भी सफाई की जाती है, ताकि बारिश में किसी भी तरह की परेशानी ना उठाना पड़े .हालांकि यह अभियान आमतौर पर मॉनसून आने से पहले ही शुरू हो जाता है लेकिन प्रशासनिक लापरवाही की वजह से अक्सर देरी से शुरू होता है और मॉनसून आने तक चलता रहता है.परिणामस्वरूप कई जगह सफाई के लिए खोले गए मेनहोल खुले पड़े रह जाते हैं जो कि बारिश के दिनों में हादसे का कारण बन जाते हैं. ऐसी स्थिति में आम आदमी के लिए ये खुले मैनहोल खतरा बने रहते हैं. देखिए इस मसले पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया