कैराना में एक स्कूल की टीचर व बडौत निवासी युवक पॉजिटिव मिला। स्कूल की टीचर को कोविड-19 झिंझाना किया शिफ्ट। तीन दिन पहले हुए रेंडम सैम्पलिंग में कैराना क्षेत्र के एक गांव के स्कूल की महिला टीचर व बडौत निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बडौत निवासी युवक के बारे में बडौत स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया गया। एक सप्ताह पहले उंचागांव के एक स्कूल की खेकडा निवासी स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव आयी थी। जिसके बाद तीन दिन पहले स्कूल के स्टाफ के सैम्पल लिए गये थे। इसके अलावा तीतरवाडा चुंगी के पास एक अस्पताल के माध्यम से बडौत निवासी युवक का सैम्पल भी लिया गया था। ब्लॉक सैम्पलिंग नोडल अतुल गर्ग ने बताया कि उंचागांव के स्कूल की दिल्ली निवासी टीचर की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी, जिस पर महिला टीचर को कोविड-19 झिंझाना शिफ्ट किया गया। इसके अलावा बडौत निवासी युवक ने तीतरवाडा चुंगी के पास स्थित एक हास्पिटल के माध्यम से सैम्पल दिया था।