झांसी: नेशनल हाईवे पर हादसा, जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर सवार एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल

2020-06-26 15

झांसी के मोठ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर ग्राम परगैना के पास डंपर ने पीछे से एक ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर सवार लगभग एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूर रामनारायण के मुताबिक सभी मजदूर है और हम लोग ग्राम अमरा के पास हो रहे रेलवे कार्य को पूर्ण करके वापस अपने घर ग्राम जौरी जा रहे थे, जैसे ही वह मोठ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर ग्राम परगैना के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर में सवार एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी जानकारी राहगीरों ने तुरंत सेमरी टोल प्लाजा को दी। घटना की सूचना मिलते ही सेमरी टोल प्लाजा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना संबंधित थाना की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पहुंची, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसमें से लगभग आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया।

Videos similaires