क्रिएटिविटी: 3 दिन में 33 अखबारों की मदद से बनाया ट्रेन का मॉडल, भारतीय रेलवे ने दी शाबासी

2020-06-26 174

लॉकडाउन के चलते लोग घर से बहार निकलने के बजाएं घर में ही रहकर अपनी क्रिएटिविटी को निखार रहें हैं। जहां छोटे-बड़े हर कोई अपनी क्रिएटिविटी से सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खिच रहें हैं। हाल ही में भारतीय रेल ट्वीट के जरिए एक वीडियो शेयर की। जिसमें एक बच्चे ने अखबार से रेल के इंजन का मॉडल बनाया है। रेलवे द्वारा किये गये ट्वीट में कहा गया है कि 12 वर्षीय केरल स्थित त्रिशूर के निवासी अद्वैत कृष्णा ने अखबारों का इस्तेमाल करते हुए ट्रेन का मॉडल बनाया है। इसके लिए उन्हें तीन दिन लगे हैं। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। सातवीं में पढ़ने वाले अद्वैत ने इसे बनाने के लिए अखबारों की 33 और 10 ए 4 पेपर शीट्स का इस्तेमाल किया है।

Videos similaires