बीती रात चोरों ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित दुआ मोबाइल शॉप पर डाका डाला और एक लाख रुपए की नगदी और लगभग 9 लाख रुपए के मोबाइल चोरी कर ले गए, लोगो का कहना है कि यहां गोल चक्कर पर 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी रहती है। ऐसे में पुलिस चौकसी पर भी सवाल उठने लाजिमी है। मोबाइल शॉप के मालिक रजत दुआ ने जब सुबह दुकान पर आकर देखा तो शटर के ताले टूटे हुए थे। ताले टूटे देखकर उसके पावो तले की जमीन खिसक गई। अंदर जाकर देखा तो नकदी सहित अंदर से विभिन्न कम्पनियों के ब्रेंड नई मोबाइल दुकान से चोरी हो चुके थे। पूरे मामले में जांच जारी है।