3 महीने के बाद आज शाजापुर में धार्मिक स्थलों के द्वार खुले हैं आम श्रद्धालु अब दर्शन कर सकते हैं। इसी के चलते शाजापुर के विश्व प्रसिद्ध मां राजराजेश्वरी मंदिर में कलेक्टर दिनेश जैन अपनी टीम के साथ पहुंचे, और मां राजराजेश्वरी के दर्शन किए। साथ ही यहां की व्यवस्थाओं को देखा कि श्रृद्धालू किस प्रकार आएंगे। कहां से जाएंगे। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का यहां पर पालन हो रहा है या नहीं, इसकी व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान एसडीएम एसएल सोलंकी तहसीलदार सत्येन्द्र सिंह बैरवा मंदिर के पुजारी आशीष नागर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।