Anti Corruption Bureau मिलीभगत की कुश्ती

2020-06-26 64

राजस्थान पत्रिका लंबे अर्से से रामगढ़ बांध के मुद्दे को उठा रहा है। राजस्थान उच्च न्यायालय के कई निर्णय/फैसले निष्प्रभावी हो गए। जयपुर की जलापूर्ति करने वाला बांध मरा पड़ा है क्यों? क्यों हमें बीसलपुर का पानी दिया जा रहा है? वहां के लोगों के लिए पानी का प्रबंध किस बांध से किया जा रहा है और क्यों? रामगढ़ बांध क्षेत्र और भराव क्षेत्र में पक्के निर्माण और खेती की स्वीकृति किसने दी? ये सारे प्रश्न अफसरशाही में पल्लवित भ्रष्टाचार को ही इंगित कर रहे हैं। यह तो एक बानगी है। आप किसी भी क्षेत्र में हाथ डालें, उत्तर एक जैसे ही मिलेंगे। पेश है पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की कलम से....मिलीभगत की कुश्ती
#AntiCorruptionBureauRajasthan #Corruption #ACB
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru

Videos similaires