राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर मकान की नींव खुदाई में निकला विस्फोटक पदार्थ, घर छोड़कर भागा परिवार

2020-06-26 1

52-live-cartridges-excavated-in-the-foundation-of-the-house-in-rajasthan-border-area

बाड़मेर। राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सटे बाड़मेर में कितना गोला बारूद दफन है। इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। यहां आए दिन जमीन से विस्फोटक पदार्थ बरामद हो रहे हैं। ताजा मामला सरहदी जिले बाड़मेर में बीजराड़ थाना क्षेत्र के मिठडाऊ गांव में सामने आया है।