यूपी-बिहार में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सैकड़ों की मौत

2020-06-26 117

हार में अलग-अलग जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के झुलसने की खबर है. राज्य के आपादा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिकारिक सूचना में कहा गया है कि गुरुवार को राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में वज्रपात की चपेट में आने से 83 लोगों की मौत हुई है.
#ThunderStroms #LightningStrikes #Bihar #UP

Videos similaires