भरथना। राह चलते लोगों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाला गिरोह इतना सक्रिय है कि पलक झपकते ही बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पीड़ित हाथ मलते ही रह जाता है। ऐसे पीडितों ने कस्बा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगायी। कस्बा के मुहल्ला कल्यान नगर निवासी अतुल पोरवाल पुत्र आनन्द प्रकाश पोरवाल ने बताया कि बीती 24 जून, 2020 को रात्रि करीब 08ः20 बजे वह अपने घर के चबूतरे पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। तभी बिना नम्बरप्लेट वाली मोटर साइकिल पर मुँह में कपडा बांधे निकल रहे दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से करीब 12 हजार रूपये कीमती मोबाइल फोन छीन लिया। वहीं यादव नगर निवासी अरूण कुमार पुत्र स्व0 श्रीकृष्ण यादव ने बताया कि बीती दिनांक 08 जून, 2020 को रात्रि करीब 08ः30 बजे वह जवाहर रोड स्थित मिडिल स्कूल वाली सड़क से बृजराज नगर की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक एक फोन आने पर वह चलते-चलते मोबाइल से बात करने लगे। इसी बीच बिना नम्बरप्लेट वाली हीरो होण्डा स्प्लेण्डर मोटर साइकिल पर मुँह में कपडा बांधे दो अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका कीमती मोबाइल छीन लिया।