मुरादाबाद जनपद से आज तीन तहसीलों के 1509 भट्टा श्रमिको को लेकर स्पेशल ट्रेन बिहार के लिए रवाना हुई। लॉकडाउन के चलते जनपद में फंसे मजदूरों को स्वास्थ्य जांच के बाद ट्रेन से रवाना किया गया। पुलिस प्रशासन और रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में 1509 भट्टा श्रमिक मजदूरो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए अपने घरों के लिए रवाना किया गया। रेलवे द्वारा मजदूरों को घर भेजने के लिए बड़े पैमाने पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, श्रमिको को रेलवे स्टेशन पर खाने के पैकेट भी दिए गए। अनलॉक 1 में भी अभी कई लोग अपने घरों से दूर रह गए है, तीन तहसीलों के 1506 भट्टा श्रमिक काफी दिनों से अपने गांव जाना चाह रहे थे, ये श्रमिक बड़ी संख्या में मुरादाबाद जनपद में फंसे हुए थे जिन्हें अब रेलवे की मदद से उनके घर तक भेजा जा गया। मुरादाबाद जनपद से आज पंद्रह सौ नौ मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के लिए रवाना हुई। घर वापसी के लिए रेजिस्ट्रेशन कराने वाले मजदूरों को पहले उनके नजदीकी जांच केंद्रों पर बुलाया गया जहां उनके दस्तावेजों की जांच के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यात्रियों को ट्रेन के टिकट देने के बाद उनको बसों से रेलवे स्टेशन लाया गया जहां दुबारा स्वास्थ्य जांच की गई,सामाजिक दूरी का हालांकि इस दौरान उल्लंघन देखा गया किन्तु घर वापसी की खुशी श्रमिकों के चेहरे पर साफ देखी जा रही थी, इस दौरान पुलिस प्रशासन और रेलवे के अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें। ट्रेन के जरिए वापस जाने वाले मजदूरों ने प्रशासन के इस फैसले की सराहना की।