जन संवाद रैली वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन भाजपा के अल्पसख्यक जिला अध्यक्ष फुज़ैल अहंमद के झूसी आवास पर सोशल डिस्टेंस को देखते हुए दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वर्चुअल रैली के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हिंदुस्तान आज ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है। हिंदुस्तान का अनुसरण बहुत से देशों ने किया। इससे भारत माता की साख भी बड़ी है और मोदी जी की प्रतिभा भी दिखी है। साथ ही केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कुशलता एवं गुणवत्ता का परिचय विगत 3 वर्षों में बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया है। केंद्र सरकार की योजनाओं का राज्य में क्रियान्वयन बखूबी रूप से किया है। और आज उत्तर प्रदेश को अपना लक्ष्य पूरा करने की श्रेणी में नंबर एक की स्थिति में लाकर खड़ा किया है। उत्तर प्रदेश में शौचालय का निर्माण सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री सड़क योजना आदि सभी कार्यों में योगी जी का कार्य सराहनीय रहा है। श्री तोमर ने कहा 22 करोड़ की आबादी में सामुदायिक व्यवस्थाओं का नियंत्रण कठोर कदम एवं स्नेह से परिपूर्ण कदम उठाए हैं। और इस बारे में माननीय प्रधानमंत्री जी को अवगत कराता रहता हूं। जन संवाद रैली में मुख्य रूप से जिला महा मंत्री सरवर हुसैन, सरफराज अहंमद एडवोकेट, मोहित केशरवानी, मनोज निषाद, वकार हुसैन अवदी, रवि निषाद, त्रिलोकी यादव, प्रदीप श्रीवास्तव आदि लोगों ने जिला अध्यक्ष के साथ वीडियो जन संवाद रैली में भाग लिया।