सर्दी ,जुकाम या बुखार में इस काढ़े का उपयोग होगा काफी असरदार

2020-06-25 11

कोरोना वायरस से बचने के लिए कई प्रकार के कई नए नुश्खे लोग आजमा रहे है.लेकिन इसी बिच शरीर को सर्दी ,जुकाम से भी बचाना बेहद जरुरी है.घरेलु नुस्खों के जरिये भी रोगो से दूर रहा जा सकता है.घर में मौजूद कुछ सामानो के जरिये काढ़ा बनाकर उसके सेवन से भी बहुत लाभ मिलता है.काढ़े का उपयोग सर्दी ,बुखार में अक्सर ही लोग करते है.