Delhi Daredevils had the choice to make their pick and fans assumed they will go for homeboy Virat. But DD surprised everyone as they chose to get pacer Pradeep Sangwan in their team rather than Kohli. “Delhi passed on him, actually, and picked Pradeep Sangwan instead, because they said they didn’t need another batsman. And they didn’t actually, they had Virender Sehwag and AB de Villiers. said Sundar Raman. In 169 innings, Virat has scored 5412 runs at an average of 37 to become the highest run-scorer in IPL history.
साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला गया. नीलामी हुई और इस नीलामी में दुनिया भर के क्रिकेटरों की बोली लगाई गयी. सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने फेवरेट और अपने प्लान के अनुसार खिलाड़ियों को टीम में रखा. उसी में से एक फ्रेंचाइजी दिल्ली की भी थी. जिन्होंने ज्यादातर अच्छे खिलाड़ी खरीदे जो बाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी गए. दिल्ली के वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. पर दिल्ली के ही एक युवा खिलाड़ी को नहीं खरीद सके. नाम था विराट कोहली. आखिर क्यों दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोहली को नहीं खरीदा. इस बात का खुलासा सुंदर रमन ने किया है. रमन ने बताया कि क्यों दिल्ली डेयरडेविल्स ने प्रदीप सांगवान को खरीदा था और विराट कोहली पर दांव नहीं लगाया था.
#IPL2008 #ViratKohli #RCB