एग्जाम पास नहीं कर सका तो बन गया फर्जी IAS, एसएसपी और DIG को कॉल कर झाड़ता था रौब

2020-06-25 1

fake-ias-officer-arrested-in-bareilly-uttar-pradesh

बरेली। बरेली के इज्जतनगर में रहने वाले शशांक तिवारी का सपना आईएएस अफसर बनने का था, लेकिन वो आईएएस का एग्जाम पास नहीं कर सका। इसके बाद वो अपने सपने को साकार करने के लिए फर्जी आईएएस बन गया। यही नहीं वह कभी एसएसपी तो कभी डीआईजी को फोन कर रौब झाड़ने लगा। लेकिन बुधवार को जब वह कमिश्नरी पहुंचा तो मामला उल्टा पड़ गया। कमिश्नरी के स्टाफ को उसकी बातों पर शक हो गया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाकर फर्जी आईएएस को गिरफ्तार करवा दिया।

Videos similaires