Sports: 37 साल पहले आज ही के दिन भारत ने जीता था पहला विश्‍व कप, कपिल देव थे कप्‍तान

2020-06-25 88

World Cup 1983| World Cup Cricket| India vs West Indies| India vs West Indies World Cup Final| Kapil Dev| Vivian Richards|CK Naidu| Indian Cricket Team| Team India| World Winning Team India|
दिन भी वही था और मैदान भी, बस अंतर था तो फॉर्मेट का और 51 वर्षों का. भारत ने 25 जून 1932 को लार्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था और इसी दिन 1983 को वह एकदिवसीय क्रिकेट में विश्व चैंपियन बना था. आज भारत को पहली बार विश्‍व कप जीतने की सालगिरह है, जब भारतीय टीम के कप्‍तान कपिल देव हुआ करते थे. आज इसी की बात करेंगे. कपिल देव की कप्‍तान में भारतीय टीम पहली बार जब विश्व कप फाइनल खेलने के लिए उतरी थी तो किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह चैंपियन बन पाएगी. भारतीय टीम जब 183 रन पर आउट हो गई तो यह विश्वास और पक्का हो गया लेकिन भारत के मध्यम गति के गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज की टीम 140 रन पर आउट हो गई. कपिल देव ने वेस्टइंडीज की पारी शुरू होने से पहले अपने साथियों से कहा था, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अगले तीन घंटों का पूरा आनंद लो. अगर हमने अगले तीन घंटों में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया तो ये यादें ताउम्र हमसे जुड़ी रहेंगी. और फिर ऐसा ही हुआ. बलविंदर सिंह संधू ने गार्डन ग्रीनिज की गिल्लियां बिखेरकर भारतीयों में जोश भर दिया था.
#WorldCup1983 #WorldCupCricket #kapildev