Karisma Kapoor, who spread her beauty on the silver screen in the 90s, is celebrating her 46th birthday today. Even today she looks as beautiful and young as she used to be in earlier days. Even if Karishma is not working in films, but she is still as conscious about her fitness as she used to be. To stay fit, Karishma not only goes to the gym but also takes a healthy diet. Let us tell you how Karisma Kapoor keeps herself fit.
90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली करिश्मा कपूर आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही है। आज भी उतनी ही खूबसूरत और जवां दिखती हैं जितनी वो पहले के दिनों में लगा करती थीं। भले ही करिश्मा फिल्मों में काम ना कर रही हो लेकिन अपनी फिटनेस को लेकर वो आज भी उतनी ही सजग है, जितनी पहले हुआ करती थी। फिट रहने के लिए करिश्मा ना सिर्फ जिम जाती है बल्कि हैल्दी डाइट भी लेती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे खुद को फिट रखती हैं करिश्मा कपूर।
#KarismaKapoor