कांधला पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दो वर्षीय बालक के परिजनों को ढूढ़ निकाला

2020-06-25 1

जनपद शामली के कांधला पुलिस द्वारा परिजनों से बिछड़ कर एक 02 वर्षीय बच्चा लावारिस हालत में कस्बा कांधला जैन मन्दिर के पास घूमता हुआ देखा गया। जिसे वहां रहने वाले मनीश पुत्र रामकुमार सैनी निवासी जाट कालोनी कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली ने काफी देर तक उसके परिजनों के न आने पर बालक को अपने साथ लिया और थाना कांधला पर पहुंचा। जहां थानाध्यक्ष द्वारा बालक के फोटो सहित विवरण सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। जिससे कि बालक के परिजनों को उसके बारे में सूचना मिल सके। थाना पुलिस की इस कार्यवाही के थोड़ी देर में ही सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे की पहचान उमेर खां पुत्र शहजाद निवासी मौहल्ला मिर्दगान कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली के रूप में हो गयी। बालक के पिता शहजाद खां के थाने पहुंचने पर बालक को उन्हे सकुशल सुपुर्द किया गया। बच्चे के परिजनों व कांधला कस्बा निवासियों द्वारा कांधला पुलिस के इस कार्य की सराहना की जा रही है।

Videos similaires