व्यापारी के मिलने पर परिजनों ने मक्सी पुलिस को दिया 21,000 का इनाम

2020-06-25 42

उज्जैन का रवा मैदा का व्यापारी रितेश सिरोलिया गत दिनों मक्सी थाना क्षेत्र से अचानक लापता हो गया था। 2 दिन बाद व्यापारी वापस लौटकर आ गया। दो दिनों में पुलिस ने उसे ढूंढने में काफी मशक्कत की दिन रात एक कर दी। इसी के चलते लापता व्यापारी के परिजनों ने मक्सी पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए 21000 का इनाम राशि का चेक सौंपा।

Videos similaires