जोधपुर. बेलवा क्षेत्र में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद बुधवार शाम को मानसून की पहली झमाझम बरसात हुई। गाँवों में बदरा जमकर बरसे तो खेत खलिहान, नदी नाले लबालब हो गए। गाँवों में शाम 4 बजे के बाद जमकर मेघा बरसे। करीबन एक घंटे तक लगातार हुई बरसात के कारण सड़कों पर बरसाती पानी जमा हो गया। पहली मूसलधार बरसात से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली तो किसान अब खेतों को जोतने की भी तैयारी कर रहे है।