जीतू पटवारी के 5 पुत्रियों के ट्वीट पर भड़के CM शिवराज, कहा बेटियों का अपमान

2020-06-24 6

बढ़ते पेट्रोल- डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ट्वीट कर बीजेपी को घेरने का प्रयास किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मनमोहन की सरकार में जब पेट्रोल 65 रुपए हुआ तो शिवराज साइकल सवार हो गए अब 90 रुपए होने को हैं पता नहीं कब ये साइकल चलाएंगे। साथ ही लिखा कि मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई। 1-नोटबंदी 2-जीएसटी 3-महंगाई 4-बेरोजगारी 5-मंदी, परंतु अभी तक "विकास" पैदा नहीं हुआ। अबकी बार डीजल 100 के पार... यही तो है मोदी सरकार।


इसी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा - आज एक तरफ पूरा देश रानी दुर्गावती के बलिदान को याद कर रहा है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस बेटियों को अपमानित कर रही है। क्या कांग्रेस की इसी विकृत मानसिकता की बलि नैना साहनी, सरला मिश्रा, प्रीति मिश्रा जैसी अनेक बेटियां चढ़ा दी गईं? धिक्कार है कांग्रेस की ऐसी निकृष्टम विचारधारा पर! शिवराज ने पटवारी को पार्टी से निष्काशित करने की मांग की और सोनिया गांधी से भी देश से माफ़ी मांगने को कहा।

Videos similaires